थाना खरखौदा पुलिस द्वारा अभियुक्त एजाज पुत्र मौ0 उमर निवासी निकट गड्डो वाली मस्जिद श्यामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ को आज दिनांक 23.03.2023 को समय करीब 03.05 बजे ग्राम कौल से खड़खड़ी रोड पर जाने वाले रास्ते पर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने व दो प्लास्टिक के कट्टे मे करीब 95 किलो गोवंशीय मांस तथा गोवंश काटने के उपकरण तीन बड़े चाकू, अन्य उपकरण, घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल रंग लाल करिज्मा न0 UP 80 AQ 3335 के साथ गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त के अन्य दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग हो गये जिनकी तलाश लगातार जारी है । अभियुक्त एजाज उपरोक्त के विरूद्ध थाना खरखौदा पर मु0अ0स0 126/2023 धारा 307 भादवि व धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम व धारा 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
एजाज पुत्र मौ0 उमर निवासी निकट गड्डो वाली मस्जिद श्यामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस ।
2. दो प्लास्टिक के कट्टे में करीब 95 किलो गोवंशीय मांस ।
3. गोवंश काटने के उपकरण तीन बड़े चाकू, एक रॉड जिस पर प्लास्टिक का कवर चढा है, एक बांक ।
4. घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साईकिल रंग लाल करिज्मा UP 80 AQ 3335 ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0स0 126/23 धारा 307 आईपीसी व 3/5/8 गौवध अधिनियम व 3/4/25/27 आर्म्स एक्ट थाना खरखौदा मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 56/23 धारा 429 आईपीसी व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना खरखौदा मेरठ ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 श्री अवनीश कुमार पाठक थाना खरखौदा, जनपद मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री मुन्नेश कुमार थाना खरखौदा, मेरठ ।
3. है0का0 984 कपिल मलिक थाना खरखौदा, मेरठ ।
4. है0का0 746 सिंहराज सिंह थाना खरखौदा, मेरठ ।
5. का0 2900 जुगेन्द्र सिंह थाना खरखौदा, मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें