शनिवार, 22 अप्रैल 2023

सहारनपुर: बेहट कस्बे सहित देहात में ईद-उल-फितर का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया-ईदगाह पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर नमाज अदा की-नमाज के बाद मुल्क की तरक्की-खुशहाली और अमन-चैन की दुआएं मांगी गई
लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी-नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के किए गए-इस दौरान जवाइंट मजिस्ट्रेट रमैया आर-तहसीलदार प्रकाश सिंह-सीओ मुनीश चंद्र-इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार पांडेय-पूर्व विधायक नरेश सैनी-पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं निर्दलीय प्रत्याशी
अब्दुलरहमान- भाजपा प्रत्याशी संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी- अनिल सिंघल-राकेश गाबा-मुकेश राणा- मोहम्मद अहमद काजमी ने भी ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगो को ईद की शुभकामनाएं दी!
एक टिप्पणी भेजें