- मेरठ:युवक की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या,दीपक त्यागी हत्याकांड में था आरोपित,सड़क किनारे खून से लथपथ मिली डेडबॉडी | दैनिक सच्चाईयाँ

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

मेरठ:युवक की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या,दीपक त्यागी हत्याकांड में था आरोपित,सड़क किनारे खून से लथपथ मिली डेडबॉडी

मेरठ में शुक्रवार देर रात एक युवक की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई है। युवक की डेडबॉडी गांव में ही सड़क किनारे खून से लथपथ मिली है। हत्यारे लाश को गांव के बीचों बीच छोड़कर फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश कर रही है। खरखौदा थाना क्षेत्र के बुद्धचौक बाजार में रात 9.30बजे के आस-पास उज्जवल उर्फ पप्पू उम्र 22 साल पुत्र शिवकुमार की खून से सनी लाश सड़क किनारे मिली है। उज्जवल के परिवार को भी इसकी जानकारी दी। लाश के गले पर धारदार हथियार से गर्दन काटने का गहरा निशान है।माना जा रहा है कि गर्दन काटकर हत्या की गई है। वहीं पुलिस ने शक के चलते गांव से कई युवकों को हिरासत में ले लिया है। हत्या क्यों हुई, किसने की है इसकी जानकारी जांच के बाद ही होगी।दीपक त्यागी हत्याकांड में था आरोपित मृतक उज्जवल तीन साल पहले गांव में ही हुए दीपक त्यागी पुत्र मुकेश त्यागी हत्याकांड में नामजद हुआ था। उज्जवल ने गांव के अप्पू के साथ मिलकर मेरठ रोड डीएवी डिग्री कॉलेज के सामने दीपक को सरेआम गोली मार दी थी। जिसका वीडियो भी सामने आया था। तब अप्पू, उज्जवल दोनों जेल गए थे। कुछ समय पर पहले ही जेल से बाहर आया था। उज्जवल के परिजनों ने बेटे की हत्या में तीन लोगों पर शक जताते हुए उन्हें नामजद किया है। गांव के ही सगुन पुत्र पिंटू उर्फ दिग्विजय, कालू पुत्र योगेश और सोनू उर्फ बालू पुत्र संतरपाल को नामजद किया है। पुलिस ने सोनू और बली को देर रात ही हिरासत में ले लिया है। उनसे आज पूछताछ की जाएगी। गांववालों का कहना ये भी है अगर वो लोग उज्जवल को न मारते तो उज्जवल उन्हें खुद मार देता। वो पिछले तीन दिनों से गांव में तमंचा लेकर घूम रहा था और धमकी दे रहा था। उज्जवल की हत्या के बाद से गांव में दशहत का माहौल है। जिस तरह युवक का शव गांव में सड़क किनारे पड़ा मिला है उससे पूरे गांव में खौफ है। पुलिस का कहना है कि उज्जवल पक्ष का पिछले मर्डर वाले मामले में समझौता हो चुका था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मृतक युवक उज्जवल बिजौली गांव का रहने वाला था। शुक्रवार शाम को घर से निकला था। उसके बाद वो कहां गया नहीं पता। 9.30 बजे उसकी लाश यहां बुद्ध चौक पर मिली है। दीपक की हत्या के आरोप में उज्जवल जेल गया था। जेल से आने के बाद शराब, नशे का आदी हो गया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भी उज्जवल शराब के नशे में थे। इसके बाद उसकी लाश मिली है। पुलिस युवक की हत्या को पुराने मर्डर से जोड़कर भी चल रही है। वहीं गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search