शनिवार, 22 अप्रैल 2023

सहारनपुर:जिले भर में ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया - बड़ी संख्या में लोग ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंचे - ईदगाह में नमाज के बाद देश की खुशहाली और अमन-शांति की दुआ की गई अंबाला रोड स्थित ईदगाह पर सुबह आठ बजे शहरकाजी नदीम अख्तर ने नमाज अदा कराई जेड३ इसके पश्चात नागरिकों और देश की खुशहाली तथा अमन शांति की दुआ की गई। शहर काजी नदीम अख्तर ने कहा कि हमें एक-दूसरे को दर्द को समझना चाहिए - अल्लाह से सबके के लिए दुआ करनी चाहिए - ईद पर सुबह से ही ईदगाह पर मुस्लिमों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी।
नमाज अदा कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा आदि के इंतजाम किए थे। चौक फव्वारा स्थित जामा मस्जिद में इमाम मुफ्ती अरशद गोरा ने नमाज अदा कराई। इसके अलावा पुरानी जामा मस्जिद चूड़ी बाजार, मस्जिद ख्वाजा वाली चौकी सराय, मस्जिद हलवाईयान नखासा बाजार, मस्जिद शेखों वाली, मस्जिद दर्जियान लक्खी गेट प्रथम, मस्जिद बड़ी सराय, मस्जिद मंगलो वाली देहरादून चौक, मस्जिद शाहजानी खानआलमपुरा, मस्जिद किले वाली, मस्जिद लिंक रोड, मस्जिद कमंगारान नखासा बाजार, मस्जिद चौकी सराय, मस्जिद घंटाघर, मस्जिद अंसारियान, मस्जिद मालियान, मस्जिद शाहबिलोल, मस्जिद जालवाली शाह विलायत, मस्जिद शिराजा, मस्जिद खिरनी वाली किशनपुरा में अलग-अलग समय में ईद की नमाज अदा हुई
इस दौरान
डीएम अखिलेश सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, एडीएम ई डा.अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक और नगरायुक्त गजल भारद्वाज सहित आला अधिकारी मौजूद रहे - नमाज के बाद सभी अकीदतमंदों को ईद की बधाई दी गई - सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी ईद की मुबारकबाद - सजधज कर पहुंचे बच्चे, फोटो सोशल मीडिया पर किए अपलोड ईदगाह पर छोटे-छोटे बच्चे भी अपने परिजनों के साथ सजधज कर नमाज अदा करने पहुंचे। युवाओं और बच्चों ने खूब फोटो खिंचवाए। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अपलोड कर ईद की मुबारकबाद भी दी!
एक टिप्पणी भेजें