शनिवार, 22 अप्रैल 2023

ट्विटर ने 20 अप्रैल से रात 12 बजे से अपने प्लेटफॉर्म से वेरिफाइड यूजर्स के ब्लू टिक हटा लिए । ट्विटर ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ ऐसे लोगों के अकाउंट से ब्लू टिक हटाए हैं जिन्होंने ब्लू प्लान नहीं खरीदा था। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा था कि उन्होंने पैसे भर दिए हैं, उन्हें उनका ब्लू टिक वापस दे दिया जाए। अब अमिताभ बच्चन को ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक वापस मिल गया है।
ब्लू टिक वापस मिलने पर भी अमिताभ ने मजेदार अंदाज में ट्विटर सीइओ एलन मस्क को शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा- ऐ मस्क भैया! बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं हम आपका। उ नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे। अब कै बताई भैया गाना गाए का मन करत है हमार! सनबो का इ लियो सुनो : तू चीज बड़ी है मस्क मस्क तू चीज बड़ी है मस्क!
ब्लू टिक हटने पर अमिताभ बच्चन ने मजेदार अंदाज में ट्विटर से ब्लू टिक वापस देने को लेकर लिखा था- टी 4623 - ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम... तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??
प्लेटफार्म पर ब्लू टिक के हटने से योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान जैसे कई सेलेब्रिटीज और नेताओं के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गए थे।अब ब्लू टिक लेने के लिए लेना होगा सब्सक्रिपशन2009 में ट्विटर पर ब्लू टिक का कॉन्सेप्ट आया था। ब्लू टिक फेक अकाउंट से बचने और आइडेंटिटी थेफ्ट को कम करने के लिए लाया गया था। पहले अकाउंट के वैरिफिकेशन और ब्लू टिक को खरीदने की जरूरत नहीं थी। एलन मस्क ने ट्विटर के ब्लू टिक को सिर्फ प्रीमियम कस्टमर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान में शामिल कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें