- मेरठ:सीमा प्रधान ने किया नामांकन,विधायक अतुल प्रधान के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंची सपा की मेयर कैंडिडेट | दैनिक सच्चाईयाँ

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

मेरठ:सीमा प्रधान ने किया नामांकन,विधायक अतुल प्रधान के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंची सपा की मेयर कैंडिडेट

मेरठ निकाय चुनाव में सपा से मेयर प्रत्याशी सीमा प्रधान ने शनिवार को नामांकन दाखिल कर दिया। अवकाश के दिन भी कलेक्ट्रेट और तहसीलों में नामांकन हो रहे हैं। सीमा प्रधान अपने पति और विधायक अतुल प्रधान के साथ पर्चा जमा करने पहुंची। नामांकन करते हुए सीमा प्रधान ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है जनता अपना साथ मुझे देगी।शहर के अलग-अलग जगहों में जाकर जनता से उसका समर्थन मांग रही हूं। वहीं सीमा प्रधान ने कहा कि शहर में कहीं भी विकास नजर नहीं आता। मेयर बनी तो मेरठ को विकसित शहर बनाऊंगी जो आज तक नहीं बना। सीमा ने कहा जनता बदलाव चाहती है। कहा दंगे चल रहे हैं पुलिस बीजेपी के लोगों को पीट रही है, बीजेपी के लोग पुलिस को पीट रहे हैं।सीमा प्रधान के नामांकन के दौरान सपा की गुटबंदी साफ तौर पर दिखी। सीमा के साथ सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह थे। गठबंधन से सिवालखास विधायक बने गुलाम मोहम्मद आए थे। लेकिन सपा के और नेता नामांकन में नहीं दिखे। न ही किठौर विधायक शाहिद मंजूर, शहर विधायक रफीक अंसारी भी नामांकन कराने नहीं पहुंचे। रालोद और आजाद समाज पार्टी के नेता भी नामांकन में सीमा के साथ नहीं पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search