- अभिनव को मिला जनपद में दसवां स्थान गर्व जैन ने किया इंटर में विद्यालय टॉप | दैनिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

अभिनव को मिला जनपद में दसवां स्थान गर्व जैन ने किया इंटर में विद्यालय टॉप

फोटो नागल क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राएं

 ओमप्रकाश जैन
नागल। कस्बे के जनता इंटर कॉलेज के छात्र अभिनव कुमार ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 90 फ़ीसदी से अधिक अंक लेकर की जनपद की वरीयता सूची में दसवां स्थान प्राप्त कर कालेज व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अभिनव की इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष मा. रणवीर सिंह, प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार तथा रसायन प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने हर्ष जताते हुए अभिनव के उज्जवल भविष्य की कामना की। नवशांति निकेतन इंटर कॉलेज के इंटर के छात्र गर्व जैन ने जहां इस बार फिर सर्वाधिक 85% अंक लेकर अपनी कक्षा में अपना प्रथम स्थान बरकरार रखा। वहीं हाई स्कूल में हिमांशु में 87 प्रतिशत अंक लेकर अपनी कक्षा में प्रथम स्थान बनाया। प्रधानाचार्य विजेंद्र दीक्षित में दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने घोषित परीक्षा परिणाम में परचम लहराया। अतुल कुमार ने 88%, आदित्य शर्मा ने 85.3% स्वाति ने 84.9% तथा रिया ने 81.5% अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search