रविवार, 30 अप्रैल 2023

डांग पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डांग जिले के वघई तालुका के भेंसकातरी गांव निवासी 28 वर्षीय फिलिपभाई जिवल्याभाई पवार दिनांक २७/०४/२०२३ के दिन आहवा तालुका के लिंगा गांव में अपनी ससुराल आए थे। पत्नी ने घर जाने से मना कर दिया,
पति-पत्नी लड़ रहे थे। और पति पास के जंगल में चला गया। और उसने जेहरिलि दवा खाने से उसकी जिंदगी कट गई। उसकी पत्नी मेरिबेन फिलिपभाई पवार ने सापुतारा पुलिस को बताया कि सापुतारा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही की...
एक टिप्पणी भेजें