रविवार, 30 अप्रैल 2023

शाहाबाद मार्ग पर दरियापुर मोड़ के पास शनिवार देर शाम दो बाइकों की भिड़ंत में एक कि मौत तीन लोग घायल हो गए । पाली के गोपालपुर के राजू शनिवार की देर शाम बाइक से पत्नी राधा के साथ पाली से घर जा रहे थे । दरियापुर मोड़ के पास पाली के मुहल्ला बाजार के विमलेश तिवारी की बाइक से भिड़ंत हो गई ।
हादसे के समय दोनों बाइक के चालक हेलमेट नहीं लगाए थे । भिड़ंत में राजू उसकी पत्नी राधा , दूसरी बाइक पर सवार विमलेश और उसका साथी मझले घायल हो गया । घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया , जहां पर राजू को मृत घोषित कर दिया गया , जबकि अन्य घायलों को रेफर कर दिया गया ।
एक टिप्पणी भेजें