बुधवार, 19 अप्रैल 2023

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं पलक | तिवारी को लेकर हमेशा सवाल किया जाता है कि उनकी मां श्वेता तिवारी टेलीविज़न का जाना - माना चेहरा हैं तो उन्होंने वहां करियर का विकल्प क्यों नहीं सोचा । इसका जवाब स्वयं पलक ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में दिया है । उन्होंने कहा कि टेलीविज़न में मैं अपनी मां के कारण नहीं गई । पलक ने कहा कि वहां जो कुछ भी किया जा सकता था
मेरी मां कर चुकी है बल्कि ज्यादा ही कर चुकी है । मैं वहां जाती तो उनसे मेरे तुलना होती और इसे टालना असंभव होता । आगे पलक ने कहा , " इसलिए मैंने सोचा कि जो मां कर चुकी है तथा उल्लेखनीय सफलता हासिल कर चुकी है , मैं उससे कुछ अलग करूंगी । " पलक ने कहा कि मुझे बचपन में यह भी लगता था कि सबकी मां टेलीविज़न पर आती है , मैं दूसरों से पूछती भी थी कि तुम्हारी मां टेलीविज़न पर किस वक़्त आती है । पलक ने सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करने से पहले अंतिम में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया था ।
पलक ने कहा , " मैं टीवी के बारे में कभी नकारात्मक बोलने की हिम्मत नहीं कर सकती क्योंकि मैं जिंदगी में आज जो कुछ भी हूं , घर , गाड़ी , एजुकेशन , पैसा सब टीवी की वजह से है । इस मीडियम ने हमें सबकुछ दिया है । " बतौर एक्टर पलक की पहली फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है । इसमें सलमान खान के अतिरिक्त इसमें पूजा हेगड़े , जगपति बाबू , भूमिका चावला , विजेंद्र सिंह , राघव जुयाल एवं शहनाज गिल जैसे स्टार्स दिखाई देंगे ।
एक टिप्पणी भेजें