उत्तर प्रदेश-
आगामी त्योहारों के मद्देनज़र आलाधिकारियों ने फ़ील्ड के अफ़सरों के साथ VC के ज़रिये बैठक की-
बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद,DGP RK विश्वकर्मा,DG LO प्रशांत कुमार VC में मौजूद रहे-
दिशा निर्देश जारी-
तय स्थान पर हों धार्मिक कार्यक्रम, न शुरू हो कोई नई परंपरा-PS होम
सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर न हो कोई धार्मिक आयोजन-PS होम
अराजक तत्वों के साथ कठोरता से निपटें, 24×7 एक्टिव रहे पुलिस-DGP
सामाजिक शांति और सौहार्द के लिए सतर्क और सावधान रहे पुलिस-DG LO
सोशल मीडिया को लेकर संवेदनशील रहें अधिकारी, फेक न्यूज का तत्काल करें खंडन !!
एक टिप्पणी भेजें