गुरुवार, 4 मई 2023

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को बुधवार को एक और बड़ा झटका लगा है , कोरियोग्राफर चैतन्या की सुसाइड के बाद अब एक्टर - डायरेक्टर मनोबल के निधन ने फैंस को बड़ा सदमा दिया है . दिग्गज एक्टर - डायरेक्टर मनोबल ने बुधवार , 3 मई को चेन्नई में अंतिम सांस ली , वह 69 साल के थे . वह पिछले दो हफ्तों से लीवर से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे और अपने चेन्नई स्थित घर पर ही इलाज करवा रहे थे , तमिल फिल्म उद्योग के लिए यह बड़ा झटका है , मनोबल का अंतिम संस्कार बुधवार को ही चेन्नई में किया जाएगा . मनोबल पर्दे पर अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर थे मनोबला के निधन से इंडस्ट्री में शोक | मनोबला के निधन की खबर से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है
अभिनेता - निर्देशक जीएम कुमार और इंडस्ट्री ट्रेकर रमेश बाला उन कुछ मशहूर हस्तियों में शामिल है जिन्होंने इस खबर को कंफर्म किया है . उन्होंने अपने फॉलोअर्स के साथ ट्विटर पर इस दुखद खबर को शेयर किया . इसी के साथ तमाम साउथ सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर मनोबला की मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं .25 फिल्मों का डायरेक्शन किया मनोबल ने 1979 में भारतीराजा की ' पुथिया वरपुगल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी . अपने 35 साल के करियर में उन्होंने 900 फिल्मों में छोटे - बड़े रोल किए . | मनोबल की आखिरी फिल्म काजल अग्रवाल की घोस्टी ' थी , मनोबला ने 1982 में अगया गंगई के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी और लगभग 25 फिल्मों का डायरेक्शन किया . उनकी कुछ पॉपुलर फिल्मों में पिल्लई निला , ' ऊर्कार्कोवलन , एन पुरुषाधान एनक्कु मट्टुमधान , करुप्पु वेल्लई , मल्लू वेट्टी | माइनर और पारमबरियाम शामिल हैं .
सीरियल्स में भी एक्टिंग करने के अलावा उन्होंने कई टीवी शो को डायरेक्ट भी किया था . 450 से ज्यादा फिल्मों मे किया था कामबता दें कि मनोबला अपनी कॉमेडी टाइमिंग और सेल्फ डिफ्रिकेटिंग ह्यूमर के लिए जाने जाते थे . 35 साल के अपने करियर में उन्होंने 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया . मनोबला ने 1979 में भारतीराजा की पुथिया वरपुगल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी . इन वर्षों में उन्होंने कई सौ फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले किए . उनकी आखिरी ऑन - स्क्रीन प्रेजेंस काजल अग्रवाल की घोस्टी में थी .
एक टिप्पणी भेजें