- कूनो नेशनल पार्क में चीतों के लिए बनेगा पहला आधुनिक वेटनरी अस्पताल | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 4 मई 2023

कूनो नेशनल पार्क में चीतों के लिए बनेगा पहला आधुनिक वेटनरी अस्पताल

ग्वालियर:भारत में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीतों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सुपर स्पेशलिटी वेटनरी अस्पताल बनाया जाएगा । अस्पताल बनाने के लिए टेंडर भी निकले जा चुके है । यह प्रदेश का पहला सुपर स्पेशलिटी वेटनरी अस्पताल है । इसकी डिजाइन साउथ अफ्रीका के चीता संरक्षण से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टर्स डॉ . एड्रियन और लारी मार्कर द्वारा तैयार की गई है । निर्माण शुरू करने के लिए डीएफओ द्वारा आर्डर जारी कर दिए गए हैं । इस वेटनरी अस्पताल से चीतों को बिना | किसी बाधा के स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी । कूनो नेशनल पार्क में पिछले वर्ष चीतों को यहा लाया गया है । चीतों को पार्क में स्वस्थ्य और सुरक्षित रखने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं । सुपर स्पेशलिटी वेटनरी अस्पताल भी इसी का हिस्सा है । इस वेटनरी अस्पताल में आधुनिक आपरेशन थियेटर तैयार किये जायेंगे । अस्पताल के निर्माण पर करीब एक करोड़ 77 लाख रुपये से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी । पालपुर में बनाए जा रहे वेटनरी अस्पताल में कूनो नेशनल पार्क के चीतों के अलावा दूसरे जानवारों का भी बेहतर इलाज करवाया जाएगा । ऐसे में इसके निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया के बाद पार्क प्रबंधन ने एक - एक बारीकी पर नजर रखी है । बताया गया है कि सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में जो आधुनिक आपरेशन थियेटर बनाया जाएगा , उस तरह का आपरेशन थियेटर प्रदेश के किसी भी वेटनरी अस्पताल में नहीं है ।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...