गुरुवार, 4 मई 2023

बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल , मुख्यमंत्री ने कहा सांसद जी चिंता ना करें बुरहानपुर क्षेत्र के किसान भाईयों को जल्द मुआवजे की राशि दी जायेगी । बुरहानपुर खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के साथ जिले के नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डकर , पूर्व विधायक मंजू दादू सहित जनप्रतिनिधियों व किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेट कर प्राकृतिक आपदा में प्रभावित किसानों के केला फसल का मुआवजा बढ़ाकर व मौसम आधारित फसल बीमा का लाभ देने हेतु पत्र सौंप अनुरोध किया ।
सांसद पाटील ने मुख्यमंत्री से कहा कि आंधी - तूफान से केला उत्पादक कृषको की फसलों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है और आग्रह किया कि केला कृषकों के मुआवजे के लिए आरबीसी 6-4 का केप बढ़ाकर 3 लाख रुपए प्रति हेक्टर करने से किसान भाइयों को प्राकृतिक आपदा में बड़ी राहत मिलेगी । उन्होंने इस ओर भी ध्यान आकर्षण कराया की महाराष्ट्र सरकार द्वारा मौसम आधारित बीमा का लाभ वहां के किसानो को दिया जा रहा है
मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा फसल बीमा हेतु टेंडर किए गए परंतु उसमें प्रदेश के 5 में से मात्र 2 झोन के लिए आवेदन आए है । बुरहानपुर जिले के किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिल पा रहा है आप के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों को किसी भी संकट से निकालने के लिए संकल्पित रही है । बुरहानपुर जिले के गांवों की अर्थव्यवस्था केला फसल से होने वाली आय पर निर्भर है ।
एक टिप्पणी भेजें