- मेरठ में भाजपा स्टार प्रचारक रूबी फोगाट को बूथ से बाहर निकाला;आप प्रत्याशी से भिड़े भाजपाई,भाजपा प्रत्याशी का मुचलका पाबंद,मवाना में AIMIM एजेंट की पिटाई, | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 11 मई 2023

मेरठ में भाजपा स्टार प्रचारक रूबी फोगाट को बूथ से बाहर निकाला;आप प्रत्याशी से भिड़े भाजपाई,भाजपा प्रत्याशी का मुचलका पाबंद,मवाना में AIMIM एजेंट की पिटाई,

भाजपा स्टार प्रचारक रूबी फोगाट को बूथ से बाहर निकाला

  मेरठ करनावल में भाजपा की स्टार प्रचारक और पूर्व मिसेज यूनिवर्स रूबी फोगाट को पुलिस ने बूथ से बाहर निकाला। रूबी फोगाट बूथ में अंदर खड़े होकर भाजपा प्रत्याशी सतीश का प्रचार कर रही थी।वोट देने आई महिलाओं को रूबी यादव भ्रमित कर रही थी। वहीं मवाना में एआईएमआईएम के एजेंट को रालोद का प्रचार करते पकड़ा गया। उसका वीडियो भी वायरल हो गया। उधर मोदीपुरम में आप की मेयर प्रत्याशी ऋचा सिंह की भाजपाइयों से झड़प हो गई।

मिसेज यूनिवर्स बूथ से कर रही थी प्रचार 

कुछ लोगों ने इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस ने मिसेज यूनिवर्स रूबी यादव को बूथ से बाहर निकाला। रूबी यादव यूपी भाजपा महिला मोर्चा में पदाधिकारी रही हैं। 2015 की मिसेज यूनिवर्स हैं। मेरठ करनावल में भाजपा प्रत्याशी सतीश का चुनाव प्रचार करने आई थी।

मवाना में एआईएमआईएम एजेंट को रालोद का प्रचार करने पर पीटा

मेरठ मे मवाना नगर पालिका में एआईएमआईएम का एजेंट कर रहा था रालोद प्रत्याशी का प्रचार। वीडियो वायरल। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसे जमकर पीटा और विरोध जताते हुए भगाया। मवाना नगर पालिका में असद्दुदीन ओवेसी की पार्टी एआईएमआईएम के एजेंट को रालोद का प्रचार करता पकड़ा गया। वो रालोद प्रत्याशी अय्यूब कालिया का प्रचार कर रहा था। एआईएमआईएम का एजेंट होकर रालोद का प्रचार करने पर समर्थकों ने विरोध जताया और एजेंट के साथ मारपीट कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दयावती मोदी एकेडमी में आप और भाजपा समर्थक भिड़े

मेरठ में मोदीपुरम स्थित डीएमए स्कूल में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ऋचा सिंह ने भाजपा समर्थकों पर मनमानी का आरोप लगाया। इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं की आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बहस हुई। ऋचा सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पुलिस के साथ भी बहस कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की। ऋचा सिंह ने बताया कि फतेहउल्लापुर में भी गड़बड़ी की शिकायत मिल रही हैं।गंगानगर के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्ड 37 के अंतर्गत 1545 वोट हैं। यहां मतदाता अभी तक बहुत ही कम संख्या में पहुंचे हैं। अभी तक 103 मत ही डाले गए हैं। स्कूल में दो बूथ हैं जिसमें कुल 3100 वोट हैं। एक बूथ पर 103 दूसरे पर 110 वोट अभी तक डाले गए हैं।नानक चंद बूथ पर हापुड़ रोड पर बूथ नंबर 944 पर 18 मिनट ईवीएम बंद रही। मतदान देर से शुरू हुआ।

मतदान के दौरान ये घटनाएं भी हुई..

सपा विधायक अतुल प्रधान ने शिकायत कर दी कि फतेउल्लापुर में चोकी प्रभारी बूथ के भीतर बैठकर पोलिंग करा रहे हैं। अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी के वार्ड 55 के बूथ नंबर 661,662,674 पर आरोप लगाया है चौकी प्रभारी बूथ में बैठकर वोट डलवा रहा है। जांच में पता चला कि एक मतदाता हाथ की लिखी गई पर्ची ले गया था। पहचान पत्र नहीं लाया था। इसी बात पर शिकायत हो गई।

भाजपा प्रत्याशी अंशुल गुप्ता को थाने लाई पुलिस

सूरजकुंड के वार्ड 58 से भाजपा प्रतयाशी अंशुल गुप्ता ने कहा कि दूसरा प्रत्याशी बाहर के लड़के बुलाकर फर्जी वोटिंग करा रहा था। मुचलका भर दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस दोनों दलों के प्रत्याशियों को लेकर सिविल लाइन थाना पहुंची और मुचलका भर दिया। दोनों दलों में टीशर्ट पहनने पर विवाद हुआ। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची और दलों के प्रत्याशियों को उठाकर थाने ले आई। 498, 499 बूथ पर हुआ हंगामा।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...