- मेरठ : कई बूथों पर ईवीएम मशीन हुई खराब , रूका मतदान | दैनिक सच्चाईयाँ

गुरुवार, 11 मई 2023

मेरठ : कई बूथों पर ईवीएम मशीन हुई खराब , रूका मतदान

शहर के कई इलाकों में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित हुई। लोगों को घंटों लाइन में लगकर मशीन ठीक होने का इंतजार करना पड़ा। बूथ नंबर 515 नगला ताशी, बूथ नंबर 614 नगला बट्टू, बूथ नंबर 29 मलियाना, बूथ नंबर 360 एनएएस कालेज में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ। इसी तरह से एनएएस कालेज में सुबह ईवीएम मशीन खराब होने से पौन घंटा मतदान प्रभावित हुआ। मतदान केंद्र पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने मशक्कत कर ईवीएम को ठीक किया। तब जाकर मतदान शुरू हो सका।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search