मंगलवार, 9 मई 2023

डांग जिले मे एस एस माहला कैम्पस कॉलेज के और से सभी स्टूडेंट को अपने फैमिली की और गाव की रक्षा करनी की, प्राथमिक इलाज से बचाव करने का संदेश दिया। और इस नए साल मे कॉलेज की और ट्रस्ट के (डिरेक्टर और चेरमेन माहला श्याम ने स्किल ट्रेनिंग शुरू कर ने का संदेशा दिया।
और होस्टेल मे रहने वाले स्टूडैंट को स्पॉकेन् इंग्लिश का नॉलेज बढे ऐसा संदेश दिया। इस प्रोग्राम मे आदिवासी फैशन शो दिखाया गया। ,और आदिवासी नूत्य भी दिखाया गया था। ,और सभी बच्चे नर्शिंग स्टूडेंट ख़ुशी ख़ुशी से प्रतिज्ञा को दिल से हाशिल् किया।
एक टिप्पणी भेजें