मंगलवार, 9 मई 2023

कानपुर कमिश्नरेट के थाना नरवल पर नर्वल थाना प्रभारी चन्द्रकान्त मिश्रा के द्वारा आज श्रीमती महाराना पत्नी स्वर्गीय धनीराम उम्र करीब 98 वर्ष ग्राम हथेरवा थाना नरवल कानपुर नगर लाचार व दुखी हालत में कि उनके बेटे और बहू द्वारा उनकी जमीन ले ली गई है तथा खाने पीने को भी नहीं पूछा जाता,
उनकी समस्या पर तत्काल गौर करते हुए उन्हें कुर्सी पर सम्मान बैठाते हुए पानी पिलाया गया तथा खाना खिलाया गया उनके पैरों की चप्पल टूटी होने के कारण उन्हें एक नई चप्पल बाजार से मंगवा कर पहनाई गई तथा थाने की फर्स्ट मोबाइल पर बैठाकर पूरे पुलिस बल के साथ उनके ग्राम हथेरुवा जाकर उनके बेटे को सख्त हिदायत देते हुए समझा-बुझाकर उनकी शिकायत/ समस्या का समाधान सफलतापूर्वक किया गया, जिसकी श्रीमती महाराना द्वारा पुलिस बल की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए आशीर्वचन दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें