मंगलवार, 9 मई 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में अब बड़ा बदलाव होने की खबर सामने आई है। इसके मुताबिक टीम के एक सीनियर खिलाड़ी को आईपीएल में चोट के कारण बाहर होना पड़ा है। वहीं एक युवा खिलाड़ी की इसके चलते लॉटरी लगी है। बीसीसीआई ने सोमवार शाम इसको लेकर ट्वीट किया और इस बात की जानकारी दी। इसके अलावा बोर्ड ने तीन स्टैंडबाय प्लेयर्स के नाम का भी ऐलान किया है।
बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ईशान किशन को केएल राहुल की जगह टीम में एंट्री मिली है। वहीं मुकेश कुमार, रुतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव को स्टैंडबाय के रूप में चुना गया है
एक टिप्पणी भेजें