- BHARAT अवैध अस्पताल चलाने के नाम पर घूस मांगने के मामले में होगी जांच , डिप्टी सीएम ने दिये निर्देश | दैनिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 23 मई 2023

BHARAT अवैध अस्पताल चलाने के नाम पर घूस मांगने के मामले में होगी जांच , डिप्टी सीएम ने दिये निर्देश

 स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रदेश सरकार काफी सख्त है. लापरवाही पर डिप्टी सीएम लगातार कार्रवाई भी कर रहे हैं. संतकबीर नगर में अवैध अस्पताल के संचालन के लिए घूस मांगने वाले कर्मचारी के खिलाफ जांच के लिये निर्देशित किया गया है.लखनऊ : यूपी के संतकबीरनगर में अवैध अस्पताल के संचालन के लिए घूस मांगने वाले कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रकरण की जांच के लिए सीएमओ को निर्देशित किया है. बता दें कि संतकबीरनगर सीएमओ कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी ने अवैध अस्पताल के संचालन के लिए घूस मांगी. इसका वीडियो वायरल हुआ. डिप्टी सीएम ने वीडियो का संज्ञान लिया. सीएमओ को जांच करने के निर्देश दिये हैं. ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'इस तरह की घटनाओं से विभाग की छवि धूमिल हो रही है. इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.'

ड्यूटी से हटाई गई नर्स

अलीगढ़ में गर्भवती महिला को भर्ती न करने व प्रसव कराने के नाम पर घूस मांगने के मामले की जांच कराई जाएगी. डिप्टी सीएम के निर्देश पर सर्वप्रथम आरोपी स्टाफ कुमारी आरती को ड्यूटी से हटा दिया गया है. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके माथुर की अध्यक्षता में डॉ. राहुल शर्मा व जिला परियोजना प्रबंधक महेंद्र प्रताप सिंह की कमेटी गठित की है. कमेटी को दो दिन के भीतर जांच पूरी करनी है. सीएमओ विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे. रिपोर्ट के आधार पर दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

शव को फर्श पर रखने के प्रकरण की होगी जांच

हाथरस स्थित सिकंदरामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान सड़क हादसे में घायल युवक का निधन हो गया था. कर्मचारियों ने शव के लिए स्ट्रेचर मुहैया नहीं कराया. शव को फर्श पर रख दिया. शव वाहन तक का इंतजाम भी नहीं कराया. घटना पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. सीएमओ को जांच के आदेश दिये. तीन दिन में सीएमओ को रिपोर्ट देनी होगी. संवेदनहीनता की हदें पार करने वाले अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search