- पाकिस्तान लौटते ही बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ उगला जहर , BJP - RSS का भी जिक्र , कहा वहां हर मुसलमान आतंकी - | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 6 मई 2023

पाकिस्तान लौटते ही बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ उगला जहर , BJP - RSS का भी जिक्र , कहा वहां हर मुसलमान आतंकी -

 गोवा में SCO बैठक में शामिल होने के बाद पाकिस्तान लौटते ही विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला. कराची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिलावल ने कहा कि हमारा दौरा काफी कामयाब रहा.उन्होंने कहा कि भारत में एक प्रोपेगंडा फैलाया जा रहा है कि हर मुस्लिम आतंकवादी है. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत की आलोचना के पीछे उसकी अपनी असुरक्षा की भावना है. वहीं बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधते हुए बिलावल ने कहा कि ये लोग हर मुसलमान को आतंकवादी बताने की कोशिश कर रहे हैं.

इसके साथ ही बिलावल भुट्टो ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की पोजीशन पर कोई बदलाव नहीं है. भारत में हम पर पाबंदी थी लेकिन तब भी मैंने हर वो पॉइंट उठाए जो ज़रूरी थे. पाबंदी थी कि एक दूसरे के बाइलेटरल इशूज़ पर नहीं बोलना है, लेकिन तब भी मैंने उन मु्द्दों को उठाया.

मुस्लिम को असेंबली में जगह नहीं : बिलावल

वहीं बीजेपी और आरएसएस का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री बिलावल ने कहा कि इनकी कोशिश रहती है कि सारे मुसलमान को आतंकी बताया जाए. अगर वो मुसलमान भारत में रहते हैं तब भी उन्हें दहशतगर्द करार देते हैं और अगर पाकिस्तान में भी नज़र आए तो भी दहशत गर्द बताते हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो हैरान हूं, वहां एक भी मुस्लिम को असेंबली में जगह नहीं दी जाती. हम तो हर स्तर पर हिंदू पाकिस्तानी को जगह देते हैं.

भारत में असुरक्षा की भावना

वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पर बिलावल ने कहा कि मैंने भारत की जमीन पर उनकी मीडिया के सामने कश्मीर की बात की. वहीं पाकिस्तान की आलोचना पर उन्होंने कहा कि ये तो उनकी मर्जी है, जो कहना है कहते हैं. इसके पीछे उनकी असुरक्षा की भावना है, इससे वो चुनाव जीतते हैं. लेकिन लेकिन हमने वहां जाकर उनका प्रोपेगंडा फेल कर दिया है. इसीलिए वहां के विदेश मंत्री अपने पीसी में काफी जज्बाती लग रहे थे.

मुझे भी आतंकी बताया: बिलावल भुट्टो

बिलावल ने सफाई देते हुए कहा कि भारत के विदेश मंत्री कहते हैं कि आतंक की पैरवी करने वालों से बात नहीं करेंगे. मुझे बताइए मैंने कब किसी आतंकी के साथ बातचीत की? बिलावल ने कहा कि इस कद्र नफरत है कि वो लोग हर मुस्लिम को आतंकी बताना चाहते हैं. यहां तक कि मुझे भी आतंकी बताना चाहते हैं. बिलावल भुट्टो ने कहा कि उन्होंने भारत की जमीन पर बैठकर कश्मीर की वकालत की. जब तक भारत अपना एकतरफा फैसला वापस नहीं लेता, तब तक बात नहीं बनेगी. विदेश मंत्री ने कहा पाकिस्तान में, हिंदू समुदाय के लोग एमएलए और एमपी बनते हैं. मैं हैरान हूं कि बीजेपी किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को विधानसभा में प्रवेश नहीं करने देती.

सीपीईसी प्रोजेक्ट की तारीफ

उन्होंने कहा कि भारत के अलावा जिस किसी से भी मिले उन्होंने सीपीईसी प्रोजेक्ट की तारीफ की, आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान की कुर्बानी को दुनिया को बताना चाहिए. भारतीय विदेश मंत्री की आलोचना के संबंध में सवाल का जवाब देते हुए, उन्होंने कहा कि भारतीय मंत्री बीजेपी की भावना का प्रतिनिधित्व कर रहे थे जो मुसलमानों के खिलाफ नीतियों को बढ़ावा देती है और कहा कि भारत की सत्ताधारी पार्टी मुझे आतंकवादी घोषित करना चाहती है.

सार्थक चर्चा नहीं हो सकती

चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को छोड़कर सभी सदस्य देशों ने सीपीईसी की क्षमता को स्वीकार किया है. बिलावल ने कहा कि मध्य एशियाई राज्य सीपीईसी का हिस्सा बनना चाहते हैं. उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने की आवश्यकता का उल्लेख करते हुए कहा कि जब तक भारत कश्मीर (अनुच्छेद 370-ए को अपनाने) के बारे में अपनी स्थिति नहीं बदलता है, तब तक कोई सार्थक चर्चा नहीं हो सकती है.

प्रधानमंत्री की भारत यात्रा पर अभी निर्णय नहीं

बिलावल भुट्टो ने भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जुलाई में प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की भारत यात्रा के बारे में कहा कि इस पर अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है. वहीं सिंधु जल संधि को फिर से खोलने के भारत के अनुरोध पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर बिलावल ने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि पानी को हथियार नहीं बनाया जाना चाहिए, न ही उसका राजनीतिकरण किया जाना चाहिए.

अजीब तरह की स्थिति का सामना कर रहा पाकिस्तान

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बेलआउट कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए, बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान कठिन लेकिन आवश्यक निर्णय ले रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि देश “अजीब तरह की स्थिति” का सामना कर रहा है. इसके अलावा, बिलावल ने इस बात से इनकार किया कि वर्तमान में पाकिस्तान और भारत के बीच कोई बैकचैनल वार्ता हो रही है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...