मंगलवार, 16 मई 2023

मेरठ लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में पड़ोस की रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर प्रेमी ने युवती के साथ 4 साल तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा। रविवार रात्रि अपनी बारात लेकर निकल गया। जानकारी मिलने पर पीड़िता आरोपी प्रेमी के घर पहुंची और हंगामा कर दिया। लेकिन आरोपी तब तक बारात लेकर जा चुका था। जिसके बाद पीड़िता लिसाड़ी गेट थाना पहुंची और आरोपी प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसका पड़ोस के रहने वाले शाहबाज से करीब चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शाहबाज 4 वर्षों से पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर दुषकर्म कर रहा था। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी शाहबाज से जब वह शादी की जिद करती तो आरोपी जल्द शादी करने की बात कहते हुए टाल देता था।
पीड़ित युवती ने लिसाड़ी गेट थाना पहुंचकर बताया कि रविवार रात्रि आरोपी प्रेमी अपनी बारात ले जाने की तैयारी करने लगा। पीड़िता को जब मामले की जानकारी हुई तो पीड़ित आरोपी के घर पहुंच गई और जमकर हंगामा कर दिया। लेकिन इस दौरान आरोपी बारात ले जा चुका था। जिसके बाद पीड़िता लिसाड़ी गेट थाना पहुंची और आरोपी प्रेमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी लिसाड़ी गेट अजय कुमार का कहना है कि मामले में तहरीर आई है। जांच कराई जा रही है। अगर आरोप सही मिलते हैं तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें