- मेरठ:ट्यूबवेल के होज में मिला युवक का शव | दैनिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 16 मई 2023

मेरठ:ट्यूबवेल के होज में मिला युवक का शव

मेरठ के खरखोदा थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव ट्यूबवेल के होज में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को ट्यूबवेल के होज से निकालने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।खरखोदा थाना क्षेत्र की बिजली बंबा बायपास चौकी पुलिस को सूचना मिली कि जाहिदपुर स्थित जंगल में ट्यूबवेल के होज में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है। आनन-फानन में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को ट्यूबवेल की होज से निकलवाया। मृतक की पहचान शावेज़ पुत्र जलीस निवासी काशीराम कॉलोनी के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार मृतक की बाइक भी ट्यूबवेल के पास खड़ी हुई मिली। पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक शावेज के परिवार वालों को दी। सूचना पाकर मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंच गए। पिता जलीस ने बताया कि शावेज़ अपनी पत्नी उजमा से दवा और सब्जी लाने की बात कहकर करीब 1 बजे बाइक लेकर घर से निकला था। परिवार वालों के अनुसार मृतक शावेज की शादी 4 वर्ष पूर्व उजमा के साथ हुई थी। शावेज की एक डेढ़ वर्ष की बेटी है और उसकी पत्नी 5 माह की गर्भवती है। हालांकि मृतक के परिवार वाले मृतक की हत्या की आशंका जता रहे हैं। खरखोदा थाना प्रभारी राजीव कुमार का कहना है कि शव पर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search