मंगलवार, 16 मई 2023


MEERUT:पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दबंगों ने युवक को मारपीट कर किया घायल:लोहे की रॉड से फोड़ा सिर,जान से मारने की धमकी दी
पुरानी रंजिश को लेकर चाची के घर गए भतीजे की मारपीट, लोहे की रॉड से फोडा सर आसपास के लोगों ने बचाया। आरोपी भागते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार बदमाशों के डर से डरा हुआ है।सरधना थाना सरधना क्षेत्र के गांव टहरकी निवासी अनिता ने बताया कि उसका पुत्र राहुल शाम लगभग 7:30 बजे अपने चाचा के घर अपनी दादी व चाची के साथ बैठा हुआ था, तभी वहां पर गांव के ही तीन दबंग युवक घर में घुस आए और पुरानी रंजिश के चलते राहुल पर डंडों व लोहे की रोड से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया।
उसकी चाची व दादी ने राहुल को बचाने का प्रयास किया, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। गंभीर रूप से घायल राहुल को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहुल की मां अनीता ने थाने में तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी रमाकांत पचोरी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें