गुरुवार, 11 मई 2023

मेरठ में कई मतदाताओं का वोटिंग लिस्ट से नाम गायब होने की शिकायतें मिल रही हैं। मतदाताओं को बिना वोट डाले ही बूथ से निराश होकर लौटना पड़ रहा है। मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र में कई बूथों पर मतदाताओं के वोट कटे मिल रहे हैं। जब मतदाता बूथ पर वोट डालने पहुंचे तो नाम लिस्ट में नहीं होने पर उन्हें बिना वोट डाले लौटना पड़ रहा है।
स्टेडियम में पूरे परिवार की कटी वोट
मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में वोट डालने पहुंचा एक परिवार उस वक्त हैरान रह गया जब वोटर लिस्ट में पूरे परिवार का नाम नहीं मिला। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने अधिकारियों से वोट डालने की गुहार लगाई लेकिन आधार कार्ड होने के बाद भी पूरे परिवार को बिना वोट डाले ही वापस भेज दिया गया।सिविल लाइन थाना क्षेत्र वार्ड 32 निवासी यूपेंद्र काला अपने परिवार के साथ वोट डालने के लिए कैलाश प्रकाश स्टेडियम पहुंचे। जब यूंपेंद्र ने वोटर लिस्ट में अपने परिवार वालों के नाम चेक कराने के बाद प्रतियां मांगी तो वोटर लिस्ट में उनके पूरे परिवार का नाम ही नहीं था।
इसके बाद महिला चित्रा कालरा सौरभ आदि ने अधिकारियों से वोट डालने की गुहार लगाई लेकिन इस दौरान कैलाश प्रकाश स्टेडियम में मौजूद अधिकारियों ने लिस्ट में नाम न होने की बात कहते हुए उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने से इनकार कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें