प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में भी शामिल इलेक्ट्रॉनिक बसों का सुचारू रूप से संचालन हो रहा है, लेकिन मेरठ में लोहिया नगर स्थित इलेक्ट्रॉनिक बस डिपो के मैकेनिकल विभाग के कर्मचारियों ने पूरी हकीकत बयान की है।
मंगलवार, 9 मई 2023

मेरठ की लाइफ लाइन कहे जाने वाली लोहिया नगर इलेक्ट्रिक बस डिपो में मेंटेनेंस विभाग के 30 कर्मचारियों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार कर हड़ताल शुरू कर दी। कर्मचारियों ने उत्पीड़न व सैलरी न देने का आरोप लगाते हुए देर रात कार्य बहिष्कार कर दिया और मंगलवार सुबह हड़ताल पर भी बैठ गए।शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा नौकरी से बाहर निकालने की धमकी देने का भी कर्मचारियों ने लगाया आरोप।
एक टिप्पणी भेजें