- Viral Video : बागपत में प्रचार करने पहुंचे उम्मीदवार को दूध से नहलाया , समर्थकों ने उड़ेल दिया कई लीटर दूध | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 9 मई 2023

Viral Video : बागपत में प्रचार करने पहुंचे उम्मीदवार को दूध से नहलाया , समर्थकों ने उड़ेल दिया कई लीटर दूध

Viral Video Today: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के निकाय चुनाव के लिए 11 मई को मतदान होना है और प्रचार आज मंगलवार तक को धम जाएगा. मगर इस बीच चुनाव-प्रचार के अनोखे तरीकों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं.इसमें बागपत में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे बीएसपी उम्मीदवार का वीडियो छाया हुआ है. यहां नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए बीएसपी उम्मीदवार मनोज उपाध्याय जैसे ही क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे, समर्थकों ने घेर लिया. दूध से किया अभिषेक मनोज उपाध्याय के समर्थकों ने उन्हेंर बिठाया और दूध से अभिषेक किया. सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथ जोड़े बसपा उम्मीदवार बैठे हैं और उन्हें दूध से नहलाया जा रहा है. उनके ऊपर कई लीटर दूध उड़ेल दिया. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी आलोचना भी की और इसे दूध की बर्बादी बताया.

चुनाव में नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत

मालूम हो कि प्रदेश में सभी मुख्य पार्टियों ने चुनाव-प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है. भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सपा मुखिया अखिलेश यादव आज अंतिम दिन अपनी अपनी पार्टी को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं. भाजपा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर, बांदा व चित्रकूट में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं.

वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भदोही तथा अयोध्या में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को कानपुर व फरूर्खाबाद में जनसभा को सम्बोधित कर रहे हैं. पाठक जनता महाविद्यालय, घाटमपुर, कानपुर में जनसभा को सम्बोधित करेगें. जबकि दोपहर दो बजे फरूर्खाबाद में गुडगांव देवी मंदिर से लाल गेट तक रोड शो में सम्मिलित रहेंगे.

अखिलेख यादव भी कर रहे प्रचार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अंतिम दिन कानपुर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने सोमवार को मेरठ व अलीगढ़ में रोड-शो के जरिए प्रचार किया. उनकी पत्नी व सांसद डिंपल यादव ने सोमवार को कानपुर में रोड-शो कर सपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे. सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी अंतिम दिन कई जगह सभाएं करेंगे.

इन जिलों में होंगे चुनाव

उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, फरुर्खाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही में चुनाव होगा.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...