गुरुवार, 4 मई 2023

मेरठ में नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा करेंगे। जिसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। गुरुवार को नगर निगम की टीम ने पुलिस लाइन के पास लगे ठेलों को हटवा दिया। नगर निगम की टीम की कार्यवाही के दौरान ठेलों पर रखे खाने पीने का सामान भी सड़क पर गिर गया। जिसका दुकानदारों ने विरोध किया तो प्रशासन ने सख्ती दिखाई।
नगर निगम की प्रवर्तन टीम संपत्ति अधिकारी डॉ पुष्पराज गौतम के नेतृत्व में पुलिस लाइन के सामने पहुंची। उन्होंने पुलिस लाइन की दीवार के साइड में ठेला लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। उनकी टीम ने ठेलों को ट्रैक्टर ट्रॉली में रखवाना शुरू दिया। ठेला संचालकों ने टीम का विरोध किया। जिस वजह से धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी बीच खाने पीने का सामान भी जमीन पर गिर गया।
संपत्ति अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। ठेले वालों को दो दिन पहले नोटिस दिया था। इसके बावजूद उन्होंने ठेले नहीं हटाए। जिस वजह से कार्रवाई की गई है।संपत्ति अधिकारी पुष्पराज गौतम तीन साल से मेरठ में तैनात हैं। ठेला संचालकों का कहना है कि उनके पास तेहबाज़ारी के कर्मचारी पर्ची काटने के लिए आते हैं। लेकिन संपत्ति अधिकारी को तीन साल से उनके ठेले नहीं दिखे। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले वाहवाही बटोरने के लिए गरीबों पर कार्रवाई की है, जिसकी शिकायत वे मुख्यमंत्री से करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निकाय चुनाव में जनता को संबोधित करने के लिए पांच तारीख को जिमखाना मैदान में आएंगे। सर्किट हाउस में पदाधिकारियों से वार्तालाप करने के बाद उनका काफिला जिमखाने की ओर निकलेगा। जिस रूट पर मुख्यमंत्री निकलेंगे, नगर निगम की टीम वहां से अतिक्रमण हटावा रही है।
एक टिप्पणी भेजें