गुरुवार, 4 मई 2023

मेरठ के सरधना में बिनोली रोड स्थित इंडियन बैंक के सामने पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें युवक गंभीर घायल हों गया। जिसको सरधना सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक मोहल्ला किलाखेवान निवासी विनेश देर रात काम पर से पैदल अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह इंडियन बैंक के निकट पहुंचा। तो सामने से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने उसको टक्कर मार दी। राहगीरों ने तुरंत ही घायल को सीएससी भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कस्बे के लोग सीएचसी सरधना पहुंच गए।
सरधना थाना प्रभारी आरके पचौरी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें