शनिवार, 27 मई 2023


डांग जिले के आहवा तालुका के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धवलीदोड में "विश्व मासिक स्वच्छता दिवस" मनाया गया
World Menstrual Hygiene Day 2023: 'विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस' यानी 'वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे' मनाने का उद्देश्य है युवा लड़कियों और महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता संबंधी ज़रूरी जानकारी मुहैया कराना है, जिससे वे अंजाने में किसी जानलेवा बीमारी की चपेट में ना आ जाएं।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आज डांग जिले के आहवा तालुका के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धवलीदोड में "विश्व मासिक स्वच्छता दिवस" मनाया गया। और मासिक के बारे में गलत धारणाओं पर चर्चा की गई और किशोरियों को मासिक के दौरान स्वच्छता प्रबंधन पर किताबें और पर्चे दिए गए। किशोरियों को जागरूकता व स्वच्छता किट सेनेटरी पैड बांटे गए।
आज के कार्यक्रम में किशोर स्वास्थ्य सलाहकार मनीषा चौहान, सामान्य चिकित्सालय आहवा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गावित स्मिता व नितिनभाई राठौर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता लीलाबेन, एमएफडब्ल्यू तरुणभाई व मयूरभाई व आशा, सविताबेन, रवीनाबेन, रंजीताबेन मौजूद रहे.
एक टिप्पणी भेजें