- मेरठ:-सरकारी जमीन पर काबिज लोगों के खिलाफ करें कार्रवाई : आयुक्त | दैनिक सच्चाईयाँ

बुधवार, 17 मई 2023

मेरठ:-सरकारी जमीन पर काबिज लोगों के खिलाफ करें कार्रवाई : आयुक्त

 मेरठ (Meerut) , 17 मई . आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि सरकारी जमीन पर काबिज लोगों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. भूमाफिया और खनन माफिया के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो.आयुक्त सभागार में बुधवार (Wednesday) को आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. और आईजी नचिकेता झा द्वारा मंडलीय कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक ली गई. आयुक्त ने कहा कि सभी प्रकार के माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए. जाम से निजात पाने के लिए वैध टैक्सी एवं बस स्टैण्ड की सूची उपलब्ध कराई जाए.

आईजी ने कहा कि आगामी त्योहार को देखते हुए तैयारी शुरू की जाए. पिछले पांच वर्षाें का रिकाॅर्ड निकालकर विवादित बिन्दुओं पर तैयारी की जाए. गुंडा एक्ट के अंतर्गत जिला बदर का आपराधिक इतिहास देखते हुए अवधि को बढ़ाया जाए. उन्होंने गुंडा एक्ट, गैंगस्टर अधिनियम,हत्या (Murder) , लूट, डकैती, महिलाओं के विरुद्ध अपराध यथा-अपहरण, पॉक्सो एक्ट, अनुसूचित जाति-जनजाति के विरुद्ध अपराध आदि की मंडलीय समीक्षा की.

उन्होंने शस्त्र अधिनियम तथा आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मेरठ (Meerut) मंडल में जहरीली शराब की कोई घटना नहीं होने देने के निर्देश दिए. मंडल में लंबित विवेचनाओं को निस्तारित करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ (Meerut) दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण आदि उपस्थित रहे.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search