- नोएडा में UP पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर लोगों को दिखाते डर , फिर करते लूटपाट ; दो दबोचे | दैनिक सच्चाईयाँ

बुधवार, 17 मई 2023

नोएडा में UP पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर लोगों को दिखाते डर , फिर करते लूटपाट ; दो दबोचे

 सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने पुलिस की वर्दी में भोलेभाले लोगों को थाने ले जाने का भय दिखाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। घटना में शामिल एक प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) का जवान शामिल है।पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मुरादाबाद के दिनेश कुमार व मेरठ के सलीम के रूप में हुई है। कब्जे से लूट के 15 हजार रुपये नकद, चाकू, पुलिस की वर्दी, एक प्राइवेट हेंडसेट-वाकी टाकी, दिनेश कुमार का उत्तर प्रदेश पुलिस पहचान पत्र (नकली), पेन कार्ड, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद की है।


दिनेश के खिलाफ गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में 11 मुकदमे व सलीम के खिलाफ गाजियाबाद, हापुड़, गौतबुद्धनगर, बुलंदशहर के विभिन्न थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं। मामले में मेरठ का संदीप फरार है। वह पीआरडी डयूटी से वर्ष-2021 से पृथक चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गिरोह पिछले आठ वर्षों में सैकड़ों लोगों से लूटपाट कर चुका है।


डीसीपी नोएडा हरीश चंदर का कहना है कि दिनेश और सलीम शातिर अपराधी हैं। इनके द्वारा पुलिस की वर्दी पहन कर स्वयं को पुलिस बताकर लोगों को डरा धमकाकर जेल भेजने का डर दिखाकर पैसे छीनने का अपराध किया जाता है।


गिरोह में शामिल संदीप जो मौके से फरार हो गया। जांच में सामने आया है कि तीनों कार में सवार घूमते हैं। शराब ठेके व सुनसान सड़क पर कामगारों, भोले भाले लोगों को कार में थाने ले जाने के नाम पर डरा धमकाकर जबरन जेब से पैसे निकाल लेते हैं। घटना के दौरान आरोपित सलीम चाकू से डराता था।


आरोपितों ने 15 मई को खोड़ा के पास शराब ठेका के सामने से देर रात दो व्यक्तियों से 17 हजार रुपये छीन लिए थे। इस मामले में घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search