मंगलवार, 9 मई 2023

पृथ्वी से इस सप्ताह एक भू-चुंबकीय तूफान टकरा सकता है। SpaceWeather.com के मुताबिक, पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से 7 मई को एक कमज़ोर कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) टकराया था
कथित तौर पर इसके थोड़ी देर बाद सूर्य से निकलकर एक और सीएमई पृथ्वी से टकराया जो जी-2 (मॉडरेट) या जी-3 (भीषण) श्रेणी का भू-चुंबकीय तूफान पैदा कर सकता है।
एक टिप्पणी भेजें