गुरुवार, 11 मई 2023

आलिया भट्ट की खूबसूरती की तारीफ जितनी की जाए उतनी कम है। वह एक ऐसी भारतीय अभिनेत्री हैं, जिनका हर अंदाज फैंस के दिलों में जगह बना लेता है। आलिया अक्सर अपनी फिल्मों और निजी जिंदगी के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। मेट गाला 2023 में धमाकेदार डेब्यू करने के बाद, अभिनेत्री आलिया भट्ट अब इतालवी लग्जरी फैशन हाउस गुच्ची की पहली भारतीय ब्रांड एम्बेसडर बन गई हैं। अभिनेत्री आलिया भट्ट लग्जरी इतालवी फैशन हाउस, गुच्ची की पहली भारतीय ग्लोबल एम्बेसडर बन गई हैं।
इस साल मेट गाला में अपना सफल डेब्यू करने वाली आलिया दक्षिण कोरिया के सियोल में आगामी गुच्ची क्रूज 2023 रनवे शो में ब्रांड एम्बेसडर के रूप में पहली बार नजर आएंगी। यह शो आगामी 16 मई को ग्योंगबोकगंग पैलेस में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन देश में फैशन हाउस के 25 साल पूरे करने के मौके पर किया जा रहा है। बता दें, हाल ही में, आलिया भट्ट ने कनिका गोयल लेबल द्वारा कस्टम मेड ब्लेजर और पैंट के साथ गुच्ची शर्ट में अपनी कुछ शानदार तस्वीरें साझा की थीं।
आलिया भट्ट ने हाल ही में मेट गाला 2023 के कार्पेट पर चलकर देश का मान बढ़ाया है। दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट में आलिया का व्हाइट पर्ल आउटफिट लोगों को खूब भाया और अभिनेत्री की जमकर तारीफ भी हुई। मेट गाला डेब्यू में आलिया ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किया गया एक ड्रीमी व्हाइट पर्ल गाउन पहना था।
उनका आउटफिट सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर के 1992 के चौनल ब्राइडल लुक से प्रेरित था।आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री अगली बार करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म श्रॉकी और रानी की प्रेम कहानीश् में रणवीर सिंह के साथ दिखाई देंगी। इसके साथ ही आलिया के पास गैल गैडोट और जेमी डोर्नन स्टारर फिल्म द हार्ट ऑफ स्टोनभी है। इस फिल्म से आलिया हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। अभिनेत्री के पास प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ के साथ फरहान अख्तर की जी ले जरा भी है।
एक टिप्पणी भेजें