छिबरामऊ-नगर के मोहल्ला सुभाषनगर का एक युवक चार दिन पहले लापता हो गया था। पुलिस की सक्रियता से उसे मेरठ से बरामद कर लिया गया है। युवक ने बताया कि किशनी के पास उसे बदमाशों ने बेहोश कर लूट लिया था।मोहल्ला सुभाषनगर का रहने वाले शिवम मोपेड से फेरी लगाकर सत्तू बेंचने का काम करता है। करीब चार दिन पहले वह घर से सत्तू बेंचने के लिए निकला था। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा, तब उसकी पत्नी शिवांगी ने कोतवाली में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आखिरकार रविवार को लापता युवक शिवम को मेरठ से सकुशल बरामद कर लिया। घर पहुंचे शिवम ने बताया कि मंगलवार की शाम फेरी करके वापस घर लौट रहा था। जब वह किशनी नहर के पास पहुंचा, तभी उसकी मोपेड खराब हो गई। जिससे वह वहां रूक गया। तभी वहां कुछ बदमाश आ गए और उन्होंने मारपीट करते हुए उसके पास से आठ हजार रुपए की नकदी लूट ली और उसे बेहोश करके कहीं ले गए। होश आने पर खुद को अंजान जगह पर पाकर वह घबरा गया। आनन-फानन में वहां से निकल भागा। कुछ दूर पैदल चलने के पास रोड पर पहुंचा और वहां से बस पकड़ ली। वह मेरठ पहुंच गया। वहांं से उसने परिजनों को फोन से सूचना दी। परिजनों ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया।
मंगलवार, 23 मई 2023

एक टिप्पणी भेजें