- The Kerala Story देखकर दर्ज कराया केस, लड़की बोली- वो मेरा धर्म परिवर्तन कराना चाहता है | दैनिक सच्चाईयाँ

रविवार, 21 मई 2023

The Kerala Story देखकर दर्ज कराया केस, लड़की बोली- वो मेरा धर्म परिवर्तन कराना चाहता है

 ध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां The Kerala Story फिल्म देखकर आने के बाद युवती ने युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. युवती का कहना है कि युवक ने शादी का वादा करके उसके साथ दुष्कर्म किया और अब धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है.

युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोचिंग पर दोस्ती, फिर दुष्कर्म

दरअसल, मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है. थाने में आई युवती ने पुलिस को बताया कि कोचिंग जाने के दौरान उसकी दोस्ती फैजान नाम के युवक से हो गई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया. युवती के मुताबिक, फैजान ने शादी का वादा करके उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.

युवती ने अपनी शिकायत में आगे कहा है कि जब उसने शादी करने का बोला तो फैजान उस पर धर्म परिवर्तन कराने के दबाव बनाने लगा. वह जब भी शादी करने का कहती तो फैजान पहले धर्म परिवर्तन कराने की जिद पर अड़ जाता.

... 'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस को मिल रही जान से मारने की धमकी, बोलीं- यह कोई बड़ी बात नहीं

द केरल स्टोरी देखकर दर्ज कराया मामला

युवती के मुताबिक, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म The Kerala Story को देखने जाने के लिए उसने फैजान से कहा था, लेकिन वह राजी नहीं हो रहा था. बाद में जैसे-तैसे वह फिल्म देखने जाने को राजी हुआ. फिल्म देखने के बाद युवती को हिम्मत आई और फिर वह खजराना थाने में फैजान के खिलाफ केस दर्ज कराई पहुंची.

... 'पत्नी की मृत्यु पर रोने वाला व्यक्ति भगवान कैसे?', 'द केरला स्टोरी' के सीन के जवाब में सद्गुरु का पुराना वीडियो वायरल

गिरफ्तार किया गया फैजान

युवती की शिकायत पर पुलिस ने फैजान के खिलाफ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन कराने के दबाव सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने फैजान को तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया. खजराना पुलिस का कहना है कि युवती की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या है फिल्म की कहानी?

'द केरल स्टोरी' तीन लड़कियों शालिनी, नीमा और गीतांजलि की कहानी कहती है, जो नर्स बनने के लिए अपने घर से दूर एक कॉलेज जाती हैं. यहां उनकी मुलाकात आसिफा से होती है जो फंडामेंटलिस्ट है. धीरे-धीरे सामने आता है कि आसिफा ISIS के लिए लड़कियों को रिक्रूट करने का काम भी करती है. वो अपने साथियों की मदद से तीनों को धर्म बदलने के लिए उकसाने लगती है. तीनों लड़कियों में से शालिनी सबसे पहले आसिफा से प्रभावित होती है. उसे आसिफा के एक दोस्त से प्यार भी हो जाता है और वो धर्म बदलकर शादी करने को तैयार हो जाती है.


एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search