सोमवार, 8 मई 2023

बिनौली। कैंटर गाड़ी में भरकर पशुओं को कटान के लिए लेकर जा रहे दो पशु तस्करों को बिनौली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर बागपत न्यायालय में पेश किया। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि पकड़े गए पशु तस्कर नदीम पुत्र रिफाकत, फुरकान पुत्र मेहरू निवासी हर्रा मेरठ एक कैंटर गाड़ी में पंजाब से 24 पशुओं को भरकर हर्रा ले जा रहे थे।
पुलिस ने सोमवार सुबह बरनावा तिराहे से इन्हें पकड़ लिया। इंस्पेक्टर ने बताया की सभी पशुओं को पशु चिकित्सालय टटरी में भेज दिया गया वहीं पकड़े गए पशु तस्करों के विरुद्ध 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किय गया है।
एक टिप्पणी भेजें