 |
सांकेतिक तस्वीर |
बिनौली। थाना बिनौली पुलिस ने मेरठ-बड़ौत मार्ग पर रंछाड़ मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि राकेश पुत्र सरदार सिंह निवासी आरिफपुर खेड़ी एक कार में रंछाड़ मोड़ के पास खड़ा था।
पुलिस ने उसकी चेकिंग करते हुए उससे एक 315 बोर तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किए। कानूनी कारवाई करते हुए आरोपी को बागपत कोर्ट में पेश किया गया। मेरठ ब्यूरो
एक टिप्पणी भेजें