- UP:-वाराणसी ,गोरखपुर समेत उप्र के पांच नगरों में बनेगा सोशल मीडिया सेंटर ,धनराशि स्वीकृत | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 30 मई 2023

UP:-वाराणसी ,गोरखपुर समेत उप्र के पांच नगरों में बनेगा सोशल मीडिया सेंटर ,धनराशि स्वीकृत

 प्रदेश के 17 जिलों में पुलिस के आवासीय भवनों के निर्माण हेतु भी धनराशि अवमुक्तलखनऊ, 30 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस आधुनिकीकरण के तहत वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर में सोशल मीडिया सेंटर की स्थापना के लिए धनराशि देने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके लिए प्रत्येक जिले को 23.03 लाख रुपये दिए जाएंगे। शासन ने प्रदेश के 17 जिलों में पुलिस के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए भी 32.51 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने की स्वीकृति प्रदान की है।

प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मंगलवार को यहां बताया कि पुलिस आधुनिकीकरण के तहत प्रदेश के 17 जनपदों वाराणसी, शामली, बाराबंकी, गोरखपुर, आगरा, अलीगढ़, उन्नाव, एटा, संतकबीरनगर, भदोही, बरेली, मुरादाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, मेरठ, फतेहगढ़, एवं बदायूं के विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं पुलिस चौकियों के आवासीय, अनावसीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु 23 करोड़ 43 लाख 32 हजार रूपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिये है।

संजय प्रसाद ने बताया कि गोरखपुर के थाना झंगहा के अन्तर्गत पुलिस चौकी गोवडौर के अनावसीय भवनों के निर्माण हेतु 1 करोड़ 40 लाख 66 हजार रूपये, जनपद बाराबंकी के ग्राम सैदर में नवीन पुलिस चौकी सैदर के प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य हेतु 44 लाख 79 हजार रूपये एवं अग्निशमन केन्द्र रामनगर के आवासीय व अनावसीय निर्माण हेतु 2 करोड़ 4 लाख 80 हजार रूपये की धनराशि तथा 45 वी वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में अनावसीय भवनों के मध्य रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाये जाने हेतु 32 लाख 73 हजार रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है।

प्रमुख सचिव गृह ने यह भी बताया कि जनपद संतकबीर नगर के थाना बखिरा में 32 क्षमता हास्टल, बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष के निर्माण हेतु 1 करोड़ 73 लाख 62 हजार व थाना मेंहदावल में 32 क्षमता हास्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष हेतु 1 करोड़ 68 लाख 35 हजार रूपये, जनपद शामली के थाना झिझाना में 32 क्षमता के बैरक, हास्टल एवं विवेचना कक्ष के निर्माण हेतु 1 करोड़ 43 लाख 78 हजार रूपये, जनपद बदायूं के थाना बिल्सी के अन्तर्गत महिला चौकी पुलिस परामर्श केन्द्र बिल्सी के निर्माण हेतु 71 लाख 25 हजार रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है।

उन्होंने बताया कि जनपद मैनपुरी की पुलिस लाइन गोला बाजार रोड की बाउण्ड्रीवाल को ऊंची कराकर उसके ऊपर कटीले तार लगाये जाने हेतु 1 करोड़ 8 लाख 4 हजार रूपये, जनपद संतकबीर नगर के थाना दुधारा में 32 क्षमता हास्टल, बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष के निर्माण हेतु 1 करोड़ 68 लाख रूपये, जनपद बरेली के क्षेत्राधिकारी मीरगंज के आवासीय भवनों के निर्माण हेतु 58 लाख 46 हजार रूपये एवं थाना भोजीपुरा में 32 क्षमता हास्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण हेतु 1 करोड़ 79 लाख 93 हजार रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है।

इसी प्रकार 9वी वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक के निर्माण हेतु 3 करोड़ 21 लाख 93 हजार रूपये, जनपद उन्नाव के क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के आवास तथा कर्मचारियों के आवास निर्माण हेतु 45 लाख 83 हजार रूपये, जनपद भदोही में क्षेत्राधिकारी औराई के कार्यालय भवन के निर्माण हेतु 80 लाख 61 हजार रूपये, जनपद एटा के थाना जसरथपुर, महिला थाना, जैथरा एवं सकरौली की बाउड्रीवाल की मरम्मत तथा ऊंचा करने का निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 50 लाख 25 हजार रूपये, जनपद उन्नाव की तहसील पुरवा में अग्निशमन केन्द्र के आवासीय, अनावसीय भवनों के निर्माण हेतु 1 करोड़ 73 लाख 76 हजार रूपये एवं जनपद आगरा की ऐतिहासिक भवन सिकंदरा के पास स्थित पुलिस पार्किंग स्थल के चारो तरफ बाउड्रीवाल के निर्माण कार्य हेतु 53 लाख 50 हजार रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है।

प्रमुख सचिव गृह ने यह भी बताया कि जनपद फिरोजाबाद की पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण के आवास के निर्माण हेतु 1 करोड़ 87 लाख 98 हजार रूपये, 45वी वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में अनावसीय भवनों के मध्य रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाये जाने हेतु 32 लाख 73 हजार रूपये, 24वी वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक निर्माण हेतु 2 करोड़ 99 लाख 46 हजार रूपये, जनपद आगरा में फतेहाबाद के अन्तर्गत स्वीकृत नवीन पुलिस चौकी मड़ायना के आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 58 लाख 29 हजार रूपये, जनपद फतेहगढ़ के थाना नवाबगंज में 16 क्षमता के हास्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष निर्माण हेतु 1 करोड़ 10 लाख 30 हजार रूपये एवं 6वी वाहिनी पीएसी मेरठ कैम्पस में पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मेरठ के कार्यालय व आवास पर 1-8 क्षमता के गार्ड रूम के निर्माण हेतु 26 लाख 90 हजार रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है।



एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...