- UP:कागजात में फर्जीवाड़ा कर नाबालिग को दर्शाया बालिग़,न्यायलय को गुमराह कर रचाया निकाह,खुली पोल;पुलिस भी हैरान | दैनिक सच्चाईयाँ

शनिवार, 13 मई 2023

UP:कागजात में फर्जीवाड़ा कर नाबालिग को दर्शाया बालिग़,न्यायलय को गुमराह कर रचाया निकाह,खुली पोल;पुलिस भी हैरान

बिजनौर के स्योहरा में फरेबी मोहब्बत को अंजाम देने की खातिर एक युवक तेलंगाना राज्य की निवासी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर साथ ले आया। उसके कागजात में फर्जीवाड़ा कर बालिग दर्शा दिया। न्यायालय को गुमराह कर निकाह भी रचा लिया। भनक लगने पर पहुंचे परिजनों ने पूरी पोल खोली तो पुलिस भी अवाक रह गई।

एक वर्ष पूर्व तेलंगाना राज्य से एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर लाए युवक ने बालिग दर्शा कर कोर्ट मैरिज कर ली। तेलंगाना पुलिस ने स्योहारा पहुंचकर लड़की व आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। शुक्रवार को तेलंगाना राज्य के जिला निजामाबाद थाना अरमुर पुलिस ने क्षेत्र के गांव नवादाकेशो पहुंच कर नाबालिग लड़की मदीहा पुत्री अब्दुल शकूर निवासी कस्बा अरमुर जिला निजामाबाद, तेलंगाना व आरोपी युवक यासीन पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी ग्राम नवादाकेशो थाना स्योहारा को हिरासत में लिया। 

तेलंगाना पुलिस ने बताया कि यासीन तेलंगाना में मजदूरी करता था। एक वर्ष पूर्व यासीन 16 वर्षीय मदीहा को बहला-फुसला कर ले आया था। इस संबंध में यासीन के विरुद्ध थाना अरमुर जिला निजामाबाद तेलंगाना में अपहरण का मुकदमा दर्ज है। तेलंगाना पुलिस के अनुसार लड़की की जन्म तिथि स्कूल के कागज के अनुसार 11 जून 2016 है।

आरोप है कि यासीन ने लड़की के आधार कार्ड में उम्र बढ़ा कर उसके साथ कोर्ट मैरिज भी कर ली। अब एक बच्चा भी गोद में है। तेलंगाना पुलिस के साथ लड़की की मां व भाई भी साथ में आया था। तेलंगाना पुलिस आरोपी युवक व युवती को अपने साथ ले गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search