- मेरठ नगर निगम में बीजेपी हुई आगे , सरधना में सपा , मवाना में बीजेपी आगे | दैनिक सच्चाईयाँ

शनिवार, 13 मई 2023

मेरठ नगर निगम में बीजेपी हुई आगे , सरधना में सपा , मवाना में बीजेपी आगे

मेरठ- मेरठ नगर निगम की सीट पर भारतीय जनता पार्टी के हरिकांत अहलूवालिया आगे हो गए हैं, पहले यहां समाजवादी पार्टी की सीमा प्रधान आगे चल रही थी। इसी के साथ मवाना नगर पालिका से भाजपा के प्रत्याशी अखिल कुमार आगे हैं, जबकि सरधना से सपा प्रत्याशी सबीना बेगम आगे हैं। करनावल नगर पंचायत से भाजपा के सतीश कुमार,परीक्षितगढ़ से भाजपा के सचिन कुमार, लावड़ से निर्दलीय ललिता सैनी, हस्तिनापुर से भाजपा की सुधा खटीक, सिवाल खास से रालोद के शाहजहां आगे हैं। बहसूमा से बसपा प्रत्याशी विनोद, खरखोदा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार, दौराला से बसपा प्रत्याशी ररजनीश,फलावदा से भाजपा प्रत्याशी अशोक, किठौर से बसपा प्रत्याशी नावीद चौहान,शाहजहांपुर से सपा प्रत्याशी नसीब आगे,हर्रा से निर्दलीय प्रत्याशी शमशाद आगे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search