मध्यप्रदेश के भिंड जिले में चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई। वह एक बच्चे को भी अपने साथ ले गई थी। 6 महीने बाद महिला अपने प्रेमी के साथ अहमदाबाद से वापस भिंड आ रही पत्नी और प्रेमी को पति ने मेहगांव से अपहरण कर लिया।
जानकारी लगने पर पुलिस ने दोनों को मुक्त करवाया है। पुलिस ने पति और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र का है।
मेहगांव थाना प्रभारी ओपी मिश्रा ने जानकारी दी धनौली निवासी शैलू जाटव की 13 वर्ष पूर्व सपना जाटव के साथ विवाह हुआ था। शैलू अपने परिवार के साथ कई वर्षों से अहमदाबाद में रहकर कलर पेंट का काम करता आ रहा था। शैलू और सपना के 4 बच्चे भी हैं। शैलू की गुजरात में ही उसकी पहचान मेहगांव के पचेरा निवासी राजेंद्र जाटव से हुई।
राजेंद्र भी कलर के काम की ठेकेदारी करता है। राजेंद्र के देखरेख में शैलू नौकरी करता था। इस कारण दोनों का मिलना जुलना रहता था। राजेंद्र की पत्नी भी शादी के कुछ वर्षों बाद उसे छोड़कर चली गई थी। वह भी यहां अकेले जीवन जी रहा था। जब सपना और राजेंद्र ने एक दूसरे को देखा तो दोनों में बातचीत होने लगी। दोनों के बीच प्रेम बढ़ते ही वे 22 फरवरी को फरार हो गए।
सपना अपने तीन बच्चों को छोड़कर एक बच्चे को लेकर प्रेमी राजेंद्र के साथ भाग गई थी। 21 जून को सपना अपने प्रेमी के साथ बस में बैठकर मेहगांव आ रहे थे। शैलू को यह जानकारी लग गई थी। सुबह लगभग 7:00 बजे भिंड ग्वालियर रोड पर बीएसएनएल भवन के पास शैलू ने अपने दोस्तों के साथ सपना और राजेंद्र को बस से जबरन नीचे उतार लिया। साथ ही उन्हें कार में बैठाकर ग्वालियर तरफ अपहरण करके ले गए।
बस के अंदर राजेंद्र के पहचान के भी कुछ लोग बैठे हुए थे। जिन्होंने राजेंद्र की भांजी सचिन जाटव को पूरे घटना के बारे में मोबाइल के माध्यम से जानकारी दी। सचिन जाटव ने मेहगांव थाना पुलिस को मामा राजेंद्र और उनकी प्रेमिका सपना को बंधक बनाए जाने की जानकारी दी इस घटना में मेहगांव थाना पुलिस सक्रिय हुई और शाम लगभग 5:00 बजे पुलिस ने ग्वालियर के ग्राम सिरोली से प्रेमी और प्रेमिका को पति के बंधक से मुक्त करा लिया।
एक टिप्पणी भेजें