किला पुलिस ने छोटी बमनपुरी निवासी सरदार मंजीत सिंह और उसके बेटे कमलदीप सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। आरोपियों ने दो लोगों का करीब 32 लाख रुपये का सोना हड़प लिया।
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने एक फरवरी को पड़ोस में रहने वाली पूनम वर्मा से जरूरत बताकर करीब 12 लाख रुपये के दो सौ ग्राम सोने के जेवरात लिए थे।
दस दिन में उन्होंने जेवरात वापस करने की बात कही लेकिन बाद में आरोपी मुकर गए और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। इसी तरह मनीष रस्तोगी से दोनों आरोपियों ने करीब 29 लाख रुपये की कीमत का आधा किलो सोना जेवरात बनाने के लिए लिया था और फिर उसे गायब कर दिया। जब मनीष अपने जेवरात लेने पहुंचे तो आरोपी अपने घर में ताला डालकर फरार हो गए। गुरुवार को किला पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एक टिप्पणी भेजें