दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हथियार तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे।गिरफ्तार आरोपियों में मेरठ निवासी अजीत, संदीप, अरशद और नितिन गुप्ता शामिल हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने 11 अवैध पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच के मुताबिक पुलिस टीम को पहले दो आरोपियों के रोहिणी स्थित जापानी पार्क इलाके में आने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने आरोपी अजीत और संदीप को दबोच लिया और इनके कब्जे से छह अवैध पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अरशद के निर्देश पर हथियारों की सप्लाई करते थे। इसके बाद पुलिस ने अरशद के मेरठ स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया और इसके कब्जे से दो पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए। अरशद ने बताया कि उसने मेरठ निवासी नितिन गुप्ता से अवैध हथियार खरीदे थे। फिर पुलिस ने नितिन के घर पर भी छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार किया। इसके पास से तीन पिस्टल व तीन कारतूस मिले।
बुधवार, 14 जून 2023

एक टिप्पणी भेजें