भाऊवाला में जय श्री राम नारे लगाने से मना करने पर नाई के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
जय श्री राम के नारे न लगाने पर हुई नाई की पिटाई
भाऊवाला में अतीक अहमद की नाई की दुकान है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि देर शाम उसकी दुकान में सोनू समेत तीन युवक पहुंचे। उन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाने के लिए कहा। जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट की।
पीड़ित ने थानाध्यक्ष सेलाकुई को पूरी घटना बताई। वहीं, थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि अतीक अहमद की तहरीर पर सोनू बिष्ट समेत तीन युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें