दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर कलक्ट्रेट के पास काफी देर तक चलता रहा हंगामा दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर कलक्ट्रेट के समीप महिला ने तीन तलाक देने का आरोप लगा पति व सास को चप्पल से पीटा।
वहां काफी देर तक हंगामा होने पर भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस ने पहुंचकर पति को हिरासत में लिया। महिला ने पति पर दूसरी शादी करने का भी आरोप लगाया।
बिलौचपुरा गांव की रहने वाली साजिदा ने बताया कि उसकी शादी हापुड़ के युवक से हुई थी। आरोप लगाया कि शादी के बाद दूसरी महिला से संबंधों का विरोध करने पर कई साल पहले उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। उसने ससुराल वालों पर मुकदमा करा दिया जो न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। साजिदा ने बताया कि बृहस्पतिवार को वह कचहरी से घर लौट रही थी। तभी दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर कलक्ट्रेट के समीप उसके पति ने उसे रोक लिया और तीन तलाक देकर भागने लगा।
उसने पीछा कर पति को पकड़ लिया। उधर महिला के पति ने कचहरी में तारीख पर आने के बाद वापस लौटते हुए पत्नी पर गाली-गलौच व मारपीट करने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लिया और उसे कोतवाली लेकर चली गई। महिला की तहरीर पर जांच शुरू कर दी। इस मामले में सीओ विजय चौधरी का कहना है कि तहरीर मिल गई है, जिसकी जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें