चित्तौड़गढ़: अशोक गहलोतराष्ट्रगान के कथित अपमान में फंस गये हैं।
राजस्थान भाजपा ने सीएम गहलोत पर राष्ट्रगान की गरिमा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत चित्तौड़गढ़ के भदेसर तहसील के मगरदा गांव में आयोजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गये हुए थे।
खबरों के अनुसार कार्यक्रम में जब राष्ट्रगान की धुन बजाई जा रही थी तो सीएम गहलोत उसके सम्मान में खड़े होने का प्रयास कर रहे थे तभी मंच पर मौजूद कांग्रेस के कुछ नेता राष्ट्रगान का अपमान करते हुए नाचने लगे। इससे सीएम गहलोत भी असहज हो गये और कुछ पलों के बाद सुरक्षाकर्मियों और आयोजकों ने मंच पर नाचने वालों को किनार किया। इस पूरे घटनाक्रम में राष्ट्रगान की धुन बजती रही।
बताया जा रहा है कि सीएम गहलोत के मंच पर हुए कथित राष्ट्रगान के अपमान का वीडियो तेजी से राजस्थान से वायरल हो रहा है। इस संबंध में विपक्षी दल भाजपा ने मुख्यमंत्री गहलोत को आड़े हाथों लिया है। भाजपा के कई कार्यकर्ताओं और पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों ने राष्ट्रगान का "अपमान" करने के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई।
खबरों के मुताबिक वायरल हो रहे वीडियो में कांग्रेस विधायक रमीला खड़िया और चित्तौड़गढ़ के कांग्रेस रेशम मालवीय सहित दो अन्य लोग शामिल थे, जिन्होंने राष्ट्रगान के दौरान सीएम गहलोत के सामने अपने डांस की झलक पेश की थी।
स्थानीय अखबारों में की गई इस खबर की रिपोर्टों के अनुसार यह घटना बीते सोमवार को मगरदा गांव में उस वक्त हुई, जब मुख्यमंत्री गहलोत ने छोटी सरवा को पंचायत समिति घोषित किया और इसी को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में राष्ट्रगान बजाया गया तभी अति उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नेता नाचने लगे।
बताया जा रहा है कि सीएम गहलोत के साथ मंच पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता इस बात से पूरी तरह अनभिज्ञ थे कि राष्ट्रगान बज रहा है और उन्हें राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा बी होना है। हालात और बिगड़ते उससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंच पर मौजूद अधिकारियों ने डांस करने वाले कार्यकर्ताओं को रोका और आखिरकार किसी तरह सीएम गहलोत समेत सभी राष्ट्रगान के लिए स्थिर खड़े हुए।
एक टिप्पणी भेजें