गाजियाबाद,सिद्धार्थ विहार की निर्माणाधीन साइट पर सोमवार शाम को एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला के भाई की शिकायत पर थाना विजयनगर पुलिस ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल की शंपा खातून पति अनिकउल्लाह और भाई शोएबुर्र के साथ सिद्धार्थ विहार में टीएनटी होम्स के यूटोपिया प्रोजेक्ट की निर्माणाधीन साइट पर काम करती थी। प्रोजेक्ट में ही अस्थायी निवास में वह रहती थी।
सातवें तल पर मिला शंपा का शव
सोमवार शाम करीब छह बजे प्रोजेक्ट के सातवें तल पर शंपा का शव मिला। पुलिस पहुंची तो भाई ने हत्या का आरोप लगा बताया कि अनिकउल्लाह लगातार उनकी बहन से झगड़ रहा था। उसने हत्या की धमकी भी दी थी। आरोप है कि काम खत्म होने के बाद कामगार चले गए तो उसने शंपा की गला दबाकर हत्या कर दी।
पति से पूछताछ कर रही पुलिस
एसीपी के मुताबिक शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट होंगे। पति से पूछताछ कर रहे हैं। छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेंगे।
सिरफिरे ने युवती को किया अश्लील इशारा
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में जिम से लौट रही युवती को रोककर सिरफिरे ने अश्लील इशारे किए और अपनी क्रेटा कार में बैठने को कहा। पीड़िता ने शिकायत करने की बात कही तो वह चला गया, लेकिन कुछ देर बाद सड़क पार करते समय देखा कि उक्त कार तेजी से उनकी ओर आ रही है।
एक मार्ग को उन्होंने पार कर लिया, लेकिन दूसरे मार्ग को पार करने के दौरान उक्त कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस कारण उनके चेहरा व सिर बुरी तरह चोटिल हो गया और करीब 30 टांके आए। एक राहगीर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता ने थाना नंदग्राम में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि घटना नौ जून को शाम की है। तीन दिन तक इलाज के बाद छुट्टी मिली तो सोमवार को उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।
एक टिप्पणी भेजें