डाक्टर प्रवीन कुमार गौतम नोडल अधिकारी
पी0सी0पी0एन0डी0टी स्वास्थ जनपद मेरठ मय हमराही टीम डाक्टर मान सिंह पी0सी0पीए0डी0टी नोडल अधिकारी फरीदाबाद व श्री बिजेन्द्र सिंह लिपिक व श्री रोनक नरसिंह इन्चार्ज एफआरयू-02/सै0 3 व टीम डाक्टर विपिन एम0ओ0(पी0एन0डी0टी0) कार्यालय सिविल सर्जन यमुनानगर व डाक्टर संदीप एमओ0 एस0डी0एस सिविल हास्पीटल जगाधरी थाना दौराला मेरठ द्वारा चौकी सकौती क्षेत्र में भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया तथा मौके से अभि0गण 1. विनोद कुमार पुत्र खेमचन्द्र नि0 ग्राम सकौती जिला मेरठ, 2. श्रीमती बीरवती पत्नि श्री बिजेन्द्र निवासी हरी नगर कालौनी रेलवे फाटक के समीप थाना सदर जिला पलवल (हरियाणा), 3. पूनम पत्नि श्री संदीप मकान न0 348 गली न0 12 कालकाजी पुलिस थाना कालकाजी (दिल्ली) को पकड कर थाना पुलिस को सौपां गया । जिसके सम्बन्ध में थाना दौराला मेरठ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 205/2023 धारा 3(2)/3(3)/4(1)/4(2)/4(3)/4(4)/5(2)/6/18/23/27/29 पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट व धारा 34/120बी/420 भादवि बनाम 1. विनोद कुमार पुत्र खेमचन्द्र नि0 ग्राम सकौती जिला मेरठ, 2. श्रीमती बीरवती पत्नि श्री बिजेन्द्र निवासी हरी नगर कालौनी रेलवे फाटक के समीप थाना सदर जिला पलवल (हरियाणा), 3. पूनम पत्नि श्री संदीप मकान न0 348 गली न0 12 कालकाजी पुलिस थाना कालकाजी (दिल्ली), 4. कुलदीप नि0 पीरपुर जिला मेरठ (भागा हुआ) के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । अभि0 गण को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1. विनोद कुमार पुत्र खेमचन्द्र नि0 ग्राम सकौती जिला मेरठ ।
2. श्रीमती बीरवती पत्नि श्री बिजेन्द्र निवासी हरी नगर कालौनी रेलवे फाटक के समीप थाना सदर जिला पलवल (हरियाणा)
3. पूनम पत्नि श्री संदीप मकान न0 348 गली न0 12 कालकाजी पुलिस थाना कालकाजी (दिल्ली) ।
बरामदगी का विवरणः-
गिरफ्तार तीनो अभियुक्तो के कब्जे से कुल बरामदगी 25500/- रूपये
एक टिप्पणी भेजें