थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा दिनांक 21.06.2023 को थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा मवाना रोड़ से अभियुक्तगण 1. विजेन्द्र पुत्र भूणे सिंह निवासी अकबरपुर थाना हस्तिनापुर मेरठ, 2. संजय कुमार पुत्र मामचन्द निवासी शहजादपुर थाना इंचौली मेरठ द्वारा एक अदद पिठ्ठू बैग रंग नीला जिसमें रखे ऊपर नीचे एक-एक पांच-पांच सौ रूपये के लगे नोटो की दस गड्डियों के बीच में नोट के बराबर आकार के कागज काटकर सफेद पारदर्शी पॉलिथीन में रखकर धोखाधडी करना तथा मौके पर पुलिस को देखकर अभियुक्तगण के अन्य साथी मोहसीन व देवदत्त द्वारा वादी के पचास हजार रूपये छीन कर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना लालकुर्ती पर मु0अ0सं0 87/2023 धारा 34/392/420 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1. विजेन्द्र पुत्र भूणे सिंह निवासी अकबरपुर थाना हस्तिनापुर मेरठ ।
2. संजय कुमार पुत्र मामचन्द निवासी शहजादपुर थाना इंचौली मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद पिठ्ठू बैग रंग नीला जिसमें रखे ऊपर नीचे एक-एक पांच–पांच सौ रूपये के लगे नोटो की दस गड्डियां ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थाना प्रभारी श्री नरेश कुमार थाना लालकुर्ती मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री बृजेश कुमार थाना लालकुर्ती मेरठ ।
3. है0का0 411 सच्चिदानन्द थाना लालकुर्ती मेरठ ।
4. का0 3176 प्रमोद कुमार थाना लालकुर्ती मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें